शिमला
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के लिए पार्टी ने चुनाव करवाए थे. बीते रोज़ इसके परिणाम सामने आए है. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारणी बन चुकी है. ऐसे में कई युवाओं को कांग्रेस ने मौका दिया है. इसी कड़ी में विजय चौहान(विक्की) जिला शिमला के दूरदराज क्षेत्र कुपवी के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए है. विजय युवा है और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके है. विजय ने बताया कि वह अपनी इस नई जिम्मेवारी का बेहतर तरीके से निर्वहन करेंगे. उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया है. विजय ने विशेष तौर पर चौपाल से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश कीमटा का धन्यवाद किया है. बता दें कि हाल ही में हुए मुर्गा प्रकरण पर भी विजय ने विपक्ष पर निशाना साधा था. उन्होंने विपक्ष पर कुपवी क्षेत्र को बदनाम करने के आरोप लगाए थे.