शिमला
राजधानी शिमला में शुक्रवार को विश्वकर्मा दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया.दीपावली के अगले दिन मनाए जाने वाले इस पर्व को पीकर भी असमंजस की स्थिति बनी रही।
गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम तक दीपावली होने के कारण कुछ जगह कल इसे मनाया जा रहा है वही शहीमल के रुलदुभट्टा में दप्रत्येक वर्ष की तरह आज औजारों की पूजा कर भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद ग्रहण किया गया।
शिमला के रुल्दुभट्टा में विश्वकर्मा मंदिर में औजार और मशीनरी की पूजा अर्चना की गई. रुल्दुभट्टा मंदिर में सुबह आठ बजे से कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ. इस दौरान मंदिर में शब्द कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इसके बाद हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया
रुल्दुभट्टा विश्वकर्मा सभा के प्रधान बनारसी सिंह ने कहा कि दीपावली के दूसरे दिन विश्वकर्मा दिवस मनाया जाता है. दिवाली के पहली रात को इन औजारों की साफ-सफाई की जाती है. दूसरे दिन इनकी पूजा की जाती है. वहीं, फैक्ट्रियों में इनकी पूजा-अर्चना के बाद काम आंरभ किया जाता है.आज मंदिर में जहां औजारों की पूजा की गई वहीं रागी जत्थे ने शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया।