सुक्खू सरकार ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट को 3000 के ग्रेड पे में लाई
पहले चरण में 100 वन रक्षक भर्ती होंगे वन मित्र पॉलिसी अलग होगी

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार बनने के बाद कर्मचारियों के एक कैडर को पहली बार पे-स्केल में लाभ मिला है। यह ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट का कैडर है। कैबिनेट में लिए गए फैसले के बाद वित्त विभाग ने ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट (ओटीए) की सैलरी को नए वेतन आयोग के पे-मेट्रिक्स लेवल 5 से बढक़र लेवल 8 में कर दिया है। इससे अब ओटीए 3000 ग्रेड पे वाले स्केल में आ गए हैं, जिसकी बेसिक सैलरी 29700 रुपए है। नए नियुक्त होने वाले ओटीए को हर महीने वेतन में 10000 रुपए का फायदा होगा। इस नए स्केल को पहली सितंबर, 2023 से लागू किया गया है। ओटीए की भर्ती परीक्षा हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के बाद अब लोक सेवा आयोग के पास आ गई है और इसका शेड्यूल जारी होने वाला है। दूसरी तरफ वन विभाग में भी फोरेस्ट गार्ड की भर्ती शुरू होने वाली है।
वन विभाग में वन मित्र स्कीम के साथ फोरेस्ट गार्ड अलग से भर्ती होंगे। वन विभाग में मौजूद फोरेस्ट गार्ड के 355 पदों में से 100 पदों को पहले चरण में भरने की सहमति बन गई है। इसके लिए मामला कैबिनेट में भेजा जा रहा है और इस भर्ती को वन विभाग खुद ही पूरा करेगा। इसके साथ ही अगली कैबिनेट में वन मित्र स्कीम भी रखी जा रही है। वन विभाग में अब वन राखा के स्थान पर वन मित्र ही रखे जाएंगे। इसका अर्थ यह हुआ कि फोरेस्ट गार्ड और वन मित्र दोनों अलग-अलग कैटेगरी रहेंगी। (एचडीएम)
डीसी-एसपी कान्फ्रेंस सात अक्तूबर को
मुख्यमंत्री सात अक्तूबर को शिमला में डीसी-एसपी कान्फ्रेंस करेंगे। सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों को इस बैठक में आना होगा। आम्र्सडेल के नए भवन के कान्फ्रेंस हॉल में यह बैठक होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बार इस कान्फ्रेंस के लिए पहले से अलग एजेंडा तैयार किया है। इसे सूचना के लिए सभी जिलों को अब भेजा जा रहा है।