नरेश चौहान ने किया जातीय जनगणना के फैसले का स्वागत

Himachal News

शिमला ।। सुरजीत ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने जातीय जनगणना के फ़ैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि लंबे वक़्त से कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की मांग उठा रहे थे. भाजपा के बड़े-बड़े नेता पहले जातीय जनगणना से इनकार करते रहे, लेकिन अब जातीय जनगणना के लिए भाजपा सरकार मान गई. भारत सरकार को जल्द से जल्द जनगणना के लिए बजट देना चाहिए. चौहान ने कहा कि जल्द ही इसकी प्रक्रिया के बारे में जनता को जानकारी दी जानी चाहिए.

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नरेश चौहान ने कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में पूरा देश एकजुट है. कांग्रेस पार्टी ने भी भारत सरकार के साथ खड़े रहने की बात कही है. भारत सरकार इस आतंकी हमले के ख़िलाफ़ जो भी कार्रवाई करेगी, कांग्रेस उसका साथ देगी. कांग्रेस देश की एकता के लिए साथ खड़ी हुई है.

वहीं, कांग्रेस में अंदरूनी कलह को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता रणधीर शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए नरेश चौहान ने कहा कि यह बेहद अजीब बात है कि रणधीर शर्मा को कांग्रेस की चिंता सता रही है. रणधीर शर्मा को अपने मित्रों की चिंता करनी चाहिए, जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए. बीजेपी तो उन्हें ही संभाल नहीं पा रही. भाजपा नेताओं को सोचना चाहिए कि वह प्रदेश के लिए क्या कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *