जलाड़ी के पास बनेर खड्ड में बहा जलशक्ति विभाग का JE राजेश चौधरी,
जलशक्ति विभाग के अनुभाग दौलतपुर के एक जेई के खड्ड में बह जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार राजेश कुमार निवासी गांव सोहड़ा डाक घर ईच्छी तहसील कांगड़ा हिमाचल प्रदेश (कांगड़ा) पानी की सप्लाई सुचारू करने के लिए सुबह लगभग 10 वजे के जलाड़ी के पास डिब्बा में बनेर खड्ड में गये थे।
वहां उनका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाब में बह गए उनके साथियों ने बहुत कोशिश की, लेकिन पानी का बहाब ज्यादा होने के कारण उनका कुछ पता नहीं चला। फिलहाल, घटना के तीन घंटे बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। लगातार खड्ड के आसपास उनकी तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के दौलतपुर के पास जलाड़ी गांव में जल शक्ति विभाग की पेयजल योजना है. इस दौरान जेई राजेश चौधरी और उनके साथ तीन अन्य कर्मचारी स्कीम के पास मौजूद थे। वह नुकसान से जुड़ी जानकारी डायरी में लिख रहे थे।
अचानक स्कीम के पास लैंडस्लाइड हुआ और हड़बड़ाहट में जेई नीचे खड़ में गिर गए हालांकि लैंडस्लाइड उन तक नहीं पहुंचा था, लेकिन एक दम आवाज आने से वह हड़बड़ा गए और फिर नीचे खड्ढ में गिर गए। जैसे ही वह खड्ड में गिरे तो पिछे से तीन कर्मचारी दौड़े और 100 मीटर तक खड्ड के साथ साथ गए
कर्मचारियों ने बताया कि 100 मीटर तक उन्हें खड्ड में देखा लेकिन बाद में वह नदी के पानी में औझल हो गए। खड्ढ के आगे कुछ दूरी पर डैम है और यहां पर उनकी तलाश की जा रही है। घटना के बाद IPH के चीफ़ इंजीनियर दीपक गर्ग भी मौके पर पहुंचे हुए
कांगड़ा हल्के के विधायक पवन काजल भी मौके पर पहुंच गए हैं | दीपक गर्ग ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है।
रिपोर्ट : धर्मशाला से संजीव खटटा