
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जिला की ननखड़ी तहसील के शरण ढांक में हुई एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। आपको बता दें कि ननखड़ी के शरण ढांक में सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और एक गाड़ी भी हादसे का शिकार हुई जिसमें 3 लोगों की मौत हुई है। भारी बारिश से सड़क टूट गई और इस पर से गुजर रही गाड़ी गहरी खाई में गिर गई।