
राजधानी शिमला के सबसे व्यस्त रहने वाले संजौली में संजौली लक्कड़ बाज़ार सड़क पर भारी भूस्खलन हुआ है जिससे मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। संजौली में बन रही पार्किंग के पास IGMC रोड़ का एक बड़ा हिस्सा निचले रोड़ पर आ गिरा। इस भूस्खलन की वजह से सीनियर सिटीजन के लिए बना पार्क भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस मार्ग को खोलने के लिए प्रयास किए जा रहे है। यातायात बहाल होने में काफी समय लग सकता है।