शिमला
जिला शिमला के ठियोग क्षेत्र में देर रात एक स्कॉर्पियो गाड़ी, सड़क हादसे की शिकार हो गई है। हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक घर का इकलौता चिराग था। मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय कृष पुत्र राजेश निवासी नारकंडा के कंडियाली में नरेल गांव के रूप में हुई है। उधर पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक हादसा फागू के थर्मटी से गदेवग सड़क पर पेश आया, जहां पर एचपी 64 ए-5500 नंबर स्कार्पियो गदेवग की ओर जा रही थी। गाड़ी में युवक अकेला था। स्थानीय लोगों ने जब गाड़ी के गिरने की आवाज सुनी तो लोग मौके पर पहुंच गए और युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत (Died) घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी सड़क से करीब 150 मीटर नीचे गिरी। इससे युवक के सिर पर गहरी चोटें आई और काफी खून बहने से उसकी मौत हो गई। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।