नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कहा..नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने की बधाई, सबका साथ-सबका विकास के लक्ष्य के साथ काम करेगी मोदी सरकार

Himachal News

नरेन्द्र मोदी के मिशन में कदम से कदम मिलाकर चलेगा हर भारतीय : जयराम ठाकुर

शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी वक्तव्य जारी करके नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह भाजपा समेत पूरे देश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने तीसरी बार भाजपा और एनडीए को अपार जनसमर्थन देने के लिए देशवासियों का भी आभार व्यक्त किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री के रूप में तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक होगा। तीसरे कार्यकाल के लिए नरेन्द्र मोदी ने जो भी लक्ष्य निर्धारित किए है वह सभी बाक़ी के दो कार्यकाल के लक्ष्यों की तरह आसानी से निर्धारित समय के भीतर प्राप्त होंगे। जयराम ठाकुर भी दिल्ली पहुंच कर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि तीसरा कार्यकाल बाक़ी दोनों कार्यकाल से अलग और ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा हुआ होगा। इस दौरान बड़े फ़ैसले देखने को मिलेंगे। देश के लोग नरेन्द्र मोदी के हर बड़े फ़ैसले के साथ खड़े हैं। उनके कदम से कदम मिलाकर चलने को तत्पर हैं। नरेन्द्र मोदी की सरकार सबका साथ-सबका विकास के लक्ष्य के साथ काम करेगी और देश के हर वंचित वर्ग के उत्थान के लिए काम करेगी। नरेन्द्र मोदी की यह सरकार देश के गरीब, युवा, नारी और किसान के विकास के लिए समर्पित रहेगी। इनके उत्थान और सशक्तीकरण के लिए काम करेगी। देशवासियों के सहयोग से हम विकसित भारत के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। जिससे निर्धारित समय में भारत के विकसित देश बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *