
हमीरपुर।हमीरपुर जिला से युवा नेता रितेश चौहान ने कांग्रेस सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को हितकारी बताया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा बजट पेश किया उससे देख कर भाजपा बौखलाहट में है क्योंकि व्यवस्था परिवर्तन के साथ जब हिमाचल प्रदेश की सरकार ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी थी तो जिस तरह से हर वर्ग को साथ लेकर हर वर्ग की समस्याओं को समझते हुए बजट को पेश किया है। उन्होंने इस बजट में चाहे बागवान है, भेड़ पालक है, युवाओं के लिए राजीव गांधी स्टार्टअप मनरेगा में काम करने वाले ग्रामीणों की दिहाड़ी में जो बढ़ोतरी की गई है। इस बजट में सबके लिए मुख्यमंत्री ने कुछ ना कुछ दिया है और खासकर कर्मचारियों और पंचायत प्रतिनिधियों मनोदय में बढ़ोतरी कर बड़ा तोहफा दिया है । रितेश चौहान ने कहा कि दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने नए प्लांट की घोषणा की है। हिमाचल प्रदेश दिव्यांगों के लिए महाविद्यालय खोलने वाला देश का पहला राज्य हिमाचल प्रदेश बना है इसके लिए भी मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं।रितेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए इस बजट को पेश किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा बौखलाहट में आकर अनाप-शनाप बयान बाजी कर रही है जबकि यह बजट आम लोगों के लिए हितकारी साबित होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आम आदमी के हितों को ध्यान में रखते हुए इस बजट को पेश किया है जिससे प्रदेश के लोग भी खासे खुश नजर आ रहे हैं।